छत्तीसगढ़

सूरजपुर जिला प्रशासन ने धान की अवैध बिक्री करने वाले को बिचौलियों पर नियंत्रण के लिए टीम गठित की है और कार्यवाही भी लगातार कर रहा है

सूरजपुर। जिला प्रशासन धान की अवैध रूप से बिक्री करने वालों बिचौलियों पर निरंतर कार्यवाही कर रहा है। अवैध धान विक्रय कि नियंत्रण के लिए विभिन्न दल गठित किया गया है जो अवैध तरीके से बिक्री करने वालों पर कार्रवाई कर रही है ।भैयाथान तहसीलदार द्वारा ग्राम बंजा में जांच के दौरान वाहन क्रमांक सीजी 16ए 1670 को अवधान परिवहन करते समय पकड़ा गया। वाहन चालक के अनुसार उक्त धान सूरजपुर से बंजा सोसायटी में विक्रय हेतु लाया जा रहा था जिसमें कुल 65 बोरी धान लोड पाया गया। वाहन चालक के अनुसार उक्त धान सूरजपुर मिल से जो चंद्रपुर में स्थित है से लोड कर विक्रय हेतु लाया जा रहा था। यह मामला अवैध धान परिवहन का पाए जाने पर 65 बोरी धान पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 16ए 1670 को जप्त कर प्रभारी चौकी बसदेयी को सुपुर्द किया गया है।
इसी तरह ग्राम बरबसपुर तहसील रामानुजनगर में हल्का पटवारी द्वारा लगभग 80 बोरी बरबसपुर का धान जब्त किया गया है जो कि ट्रैक्टर महिंद्रा भूमिपुत्र (नंबर नही लिखा है ) से ग्राम कंचनपुर तहसील प्रेमनगर ले जाया जा रहा था जो कि बिना किसी अनुमति के ले जाया जा रहा था। पर कार्यवाही की गई है । विगत दिनों खाद्य विभाग ने पचीरा व देव नगर में दबिश देकर 219 बोरा अवैध धान जप्त किया है तथा मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button