वाशिंगटन : राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के फैसले से अमेरिका को हुई निराशा
वाशिंगटन : मालदीव में हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं। आपातकाल की अवधि को और 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इस फैसले पर निराशा जताते हुए अमेरिका ने राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामिन से कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा है। उन्होंने एक और महीने के लिए आपातकाल की अवधि बढ़ाने का एलान किया था। सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानने से इंकार करने को लेकर वह चौतरफा घिरे हुए हैं। मालदीव में राजनीतिक संकट इसी कारण पैदा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया था, जिसे राष्ट्रपति यामीन ने मानने से इंकार कर दिया और तब से देश में अराजकता का माहौल है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नार्ट ने बुधवार को कहा कि मालदीव द्वारा 30 और दिनों के लिए आपातकाल की अवधि बढ़ाने की रिपोर्टों को लेकर अमेरिका निराश है। अमेरिका लगातार राष्ट्रपति यामिन से आपातकाल खत्म करने और कानून-व्यवस्था को कायम रखने का आह्वान करता रहा है। उचित तरीके से संसद और न्यायपालिका की कार्रवाई चले और मालदीव के अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दायित्वों व प्रतिबद्धताओं का सम्मान हो।