मनी

नईदिल्ली : प्री-पेड कस्टमर्स के लिए आइडिया का 3300 का कैशबैक ऑफर

नईदिल्ली :   टेलिकॉम कंपनियों के बीच बढ़ते प्राइस वॉर के बीच आइडिया सेल्युलर ने मैजिक कैशबैक ऑफर के नाम से गिफ्टर ऑफर पेश किया है। यह ऑफर रिलायंस जियो के हाल में पेश कैशबैक ऑफर जैसा ही है।
किनको मिलेगा ऑफर का फायदा?
कंपनी के वैसे प्रीपेड कस्टमर्स जो 398 रुपये या इससे ऊपर के रिचार्ज कराएंगे।
कितने का फायदा?
398 रुपये या इससे ऊपर के रिचार्ज करने पर कुल 3,300 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
कैसे आएगा कैशबैक?
398 रुपये या इससे ऊपर के अनलिमिटेड प्लान पर 50 रुपये के आठ डिस्काउंट वाउचर और 2,700 रुपये के पांच शॉपिंग कूपन भी दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के ऐप और वेबसाइट से रिचार्ज करने पर 200 रुपये का वॉलिट कैशबैक दिया जाएगा।
वाउचर और कूपन का क्या इस्तेमाल?
कस्टमर अपने वाउचर से बाद में 300 रुपये और उससे अधिक राशि का रिचार्ज एक साल में करा सकते हैं। वहीं, 2,700 रुपये के पांच शॉपिंग कूपन से कस्टमर आइडिया के पार्टनर स्टोर और वेबसाइट से प्रॉड्क्टस खरीद सकते हैं।
कब तक करवाना होगा रिचार्ज?
कंपनी का यह मैजिक कैशबैक ऑफर 10 फरवरी 2018 तक रिचार्ज करानेवाले सभी आइडिया प्रीपेड कस्टमर्स के लिए है। ध्यान रहे कि ऑफर का फायदा ऑनलाइन रिचार्ज पर ही मिलेगा।
398 रुपये के रिचार्ज से क्या मिलेगा?
कंपनी 398 रुपये के रिचार्ज ऑफर में अनलिमिटेड वॉइस कॉल (लोकल और एसटीडी), 1 जीबी डेटा प्रतिदिन और रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इस ऑफर की मान्यता 70 दिनों की है।
जियो ने की थी शुरुआत
इससे पहले रिलायंस जियो ने 398 या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर 400 रुपये का कैशबैक और 3,800 रुपये का शॉपिंग कूपन दिया था।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button