Uncategorized
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव, घर पर खुद को किया क्वॉरंटाइन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी है। सचिन ने खुद को घर में क्वॉरंटाइन कर लिया है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सचिन ने ट्वीट किया कि उन्होंने एहतियायन के तौर पर खुद को होम क्वॉरंटाइन कर लिया है। वह महामारी के दौरान सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टरों की सलाह लेकर उनका पालन कर रहे हैं। सचिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे परिवार को कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
ये खबर भी पढ़िए-आज से 4 अप्रैल के बीच इन दिनों बैंकों में रहेगी छुट्टी, पढ़िए पूरी खबर