खेलबड़ी खबरेंविदेश

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने गढ़े मुर्दे उखाड़े, बोला इस खिलाड़ी ने 92 के बाद नहीं जीतने दिया वर्ल्डकप

ऩईदिल्ली, पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा से विवादों में घिरा रहा है, अनुशासन क्या होता है इन्हें पता ही नहीं होता, फिर चाहे पाकिस्तान ने 1992 में वर्ल्डकप जीता हो, या फिर कोई बड़ा टूर्नामेंट, हर बार पाकिस्तान इसलिए नहीं जीतता कि वो टीम की तरह एकाग्रता से खेले, बल्कि एक दो खिलाड़ियों के निजी प्रदर्शन से उनकी किस्मत कभी-कभी चमक जाती है.

ऐसी ही एक और लडाई अब सामने आ रही है, अब ये दो पूर्व क्रिकेटर आपस में भिड़ गए हैं, पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहैल ने अपने हमवतन साथी और पूर्व दिग्गज गेंदबाज रहे वसीम अकरम पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अकरम ने पाकिस्तान को 1992 के बाद से कोई वर्ल्ड कप खिताब जीतने नहीं दिया।

इस आरोप को लगाते हुए आमिर सोहैल ने तर्क देते हुए कहा कि 1992 वर्ल्ड कप को एक तरफ रख दीजिये, इसके बाद 1996 वर्ल्ड कप की बात करिये। गौरतलब है कि 1995 में पाक कप्तान रमीज राजा थे ।

उन्यहोने एक इंटरव्यू में कहा कि यदि आप देखेंगे तो 2003 तक, हर विश्व कप से पहले मौजूदा कप्तान को हटाकर वसीम अकरम को कप्तान बनाये जाने का अभियान चलाया जाता था । यदि अकरम अपना काम अच्छे से करते तो पाकिस्तान 1996, 1999 और 2003 विश्व कप खिताब जीत जाता।

आमिर ने कहा कि रमीज से पहले कप्तान सलीम मलिक थे और वह काफी सफल थे। यदि मलिक एक साल और पाकिस्तान की कप्तानी करते तो अकरम को कभी कप्तानी करने की जरुरत ही नहीं पड़ती ।

आमिर सोहैल ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में वसीम अकरम का सबसे बड़ा योगदान यही रहा है कि उन्होंने 1992 के बाद टीम को कोई भी वर्ल्ड कप खिताब जीतने नहीं दिया। भले ही इमरान खान (पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा प्रधानमंत्री) उनके शुक्रगुजार होंगे और उन्हें राष्ट्रपति सम्मान दे रहे है । लेकिन यह सच है कि अकरम अच्छा काम करते तो 1999 और 2003 वर्ल्ड कप का खिताब पाकिस्तान का होता। इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए।

National Chhattisgarh  Madhyapradesh  से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button