छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
दुर्ग: ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखने लगा है लॉक डाऊन का प्रभावी असर

दुर्ग, कोरोनावायरस के बढ़ते क्रमको देखते हुए सरकार ने जिले में 24 से 30 सितंबर तक प्रभावी सख्तपूर्ण लॉक डाउन का ऐलान किया है, इसी क्रम में ग्राम ननकटठी, रवेलीडीह, अरसनारा, बोड़ेगांव सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का असर देखा गया।
बाजार, शराब दुकान, किराना दुकान होटल सहित समस्त दुकाने बंद है, आवागमन भी लगभग नगण्य है एवं सन्नाटा सा छाया हुआ है, पेट्रोल पंप में जरूरी सेवा के लिए कार्यरत कर्मचारियों को ही पेट्रोल दी जा रही है। इस दौरान नंदिनी पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग गस्त किया जा रहा है, एवं पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति परिस्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।