
रायपुर, न्यू ईयर से पहले राजधानी में शराब तस्करों द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने की सूचना पर पुलिस ने एक ईको कार को घेराबंदी कर कार की डिक्की से 35 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कृषक नगर जोरा तेलीबांधा में अवैध शराब लेकर आ रही ईको कार क्रमांक सीजी 04 एलएक्स 8509 को रोककर कार में सवार चार लोगों से पुछताछ के दौरान संदेह होने पर कार की डिक्की में 35 पेटी अंग्रेजी गोवा अवैध शराब कुल 1750 पौवा बरामद होने पर कार सवार अजय सिंह 35 वर्ष पिता स्व.साधु सिंह एवं अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार कर शराब व कार को जब्त कर ली है।