रायपुर: प्रदेश में फिलहाल कम ठंड पड़ रही है लेकिन शुक्रवार को शाम तक आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा, तब ठंड बढ़ेगी। राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा, जो बुधवार की तुलना में दो डिग्री कम था। यह सामान्य है। वहीं रात का तापमान 0.7 डिग्री बढ़ गया ।
कोरबा में 2 और पाली में एक सेमी बारिश हुई, जबकि कई जगह बूंदाबांदी हुई। बादलों से दिन के तापमान में जरूर कमी आई । इसलिए उत्तरी छत्तीसगढ़ में कुछ जगह बारिश हुई। शुक्रवार को आसमान साफ हो जाएगा। और उत्तर से भी हवा आने लगेगी, इसलिए राजधानी समेत पूरे प्रदेश में रात ठंडी बढ़ेगी। 21 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की कमी आएगी।