मध्यप्रदेशभोपाल
अयोध्या में राममंदिर के लिए आज से देशभर में जमा करेंगे पैसे

भोपाल : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धनसंग्रह शुक्रवार से शुरू हो रहा है। लेकिन इससे पहले ही मध्य भारत प्रांत में दस करोड़ रुपए से ज्यादा राशि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास के नाम पर मिल चुकी है। न्यास की ओर से दस रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक के कूपन जारी हुए हैं, जबकि 20 हजार रुपए तक का सहयोग नगद और इससे अधिक राशि चेक के माध्यम से ली जा रही है।
मंत्री और विधायकों के साथ नेताओं को कूपन और रसीदें नहीं दी गई है। वे धन संग्रह के लिए बनी टोलियों के साथ रहेंगे। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री व न्यास के अखिल भारतीय सह अभियान प्रमुख विनायक राव देशपांडे भोपाल में धन संग्रह अभियान का शुभारंभ करेंगे।