फन्ने खां का मेकिंग विडियो, दिखी ऐश्वर्या और राजकुमार राव की मस्ती
अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म फन्ने खां का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया और दर्शकों को यह ट्रेलर काफी पसंद भी आया है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन अपने ग्लैमरस अवतार में दिख रही हैं। अब मेकर्स ने फन्ने खां का मेकिंग विडियो भी रिलीज़ किया है, जिसमें कैमरे के पीछे का नजारा आप देख सकते हैं।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=PZ2x_jpH0ks&t=1s
इस विडियो की शुरुआत भी टीजऱ वाले विडियो की तरह अनिल कपूर से होती है, जहां उन्हें फन्ने खां बोलकर मंच पर उनका स्वागत किया जाता है। इसके बाद विडियो में ऐश्वर्या वाले सीन को दिखाया गया है। एक तरफ सडक़ पर चलती ऐश्वर्या दिख रही हैं तो वहीं अगले सीन में वह कुर्सी से बंधी हैं। राजकुमार राव कभी ऐश्वर्या से सीन डिस्कस करते दिख रहे तो कभी उनकी आखों पर पट्टी बांध रहे।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=ckk95-bGMnM
किडनैपिंग के दौरान सीन में जैसे ही ऐश चीखती हैं, राजकुमार राव उनके मुंह में गेंद ठूंस देते हैं और जब ऐश खुद को किडनैप किए जाने पर पूछती हैं कि कितने पैसे लोगे ..तो राव कहते नजर आते हैं आपको जो भी ठीक-ठाक लगे। इसपर अनिल उन्हें डांटते हुए कहते हैं कि तू किडनैप कर रहा है या चंदा मांग रहा? ऐश राजकुमार राव के साथ मस्ती करती दिखती हैं और इस बार कुर्सी से बंधे हैं राजकुमार राव। इस मेकिंग विडियो में कुछ सीन पीहू और दिव्या दत्ता के भी हैं।