Ganesh Chaturthi: करें गणपति बप्पा की 1000 हजार साल पुरानी प्रतिमा के दर्शन
रायपुर, गणेशोत्सव (Ganesh Chaturthi)आज से शुरू हो रहा है। शहर में विराजने वाले गणपति बप्पा के अलावा आप संस्कृति विभाग परिसर में संचालित महंत घासीदास म्यूजियम में गणेश जी की 1 हजार साल पुरानी प्रतिमाओं के दर्शन भी कर सकते हैं। यहां बारसूर के जुड़वां गणेश की प्रतिमा, नृत्य करते अष्टभुजाओं वाले गणपति और आसनस्थ लम्बोदर गणेश की सैकड़ों साल पुरानी प्रतिमाएं और रेप्लिका मौजूद हैं।
Ganesh Chaturthi: सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कर सकते हैं दर्शन
यही नहीं, कैलाश पर्वत पर विराजमान उमा महेश्वर के चरणों के पास बैठे गणेश और कार्तिकेय की दुर्लभ मूर्ति के दर्शन भी यहां कर सकते हैं। इनमें से तीन मूर्तियां कारीतलाई जबलपुर से मिली हैं। छुटि्टयों की वजह से म्यूजियम अब सोमवार को ओपन होगा। यहां सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विजिट कर सकते हैं।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े