बॉलीवुड

पद्मावती फिल्म का एक और गाना रिलीज

फिल्म 'पद्मावती की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे इसको लेकर विवाद और भी बढ़ता नजर आ रहा है। इसी बीच  फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ। इस पोस्टर में शाहिद कपूर शाही अंदाज में सिंहासन पर बैठे नजर आए। अब फिल्म का एक और गाना रिलीज कर दिया गया है। 
 इस गाने के बोल 'एक दिल एक जान हैं। ये गाना दीपिका पादुकोण और शाहिद पर फिल्माया गया हैं। ये एक रोमांटिक सॉंग हैं।  इससे पहले फिल्म में  दीपिका पर फिल्माया गया घूमर गाना जारी किया गया था, जो काफी लोकप्रिय हुआ है। 
 फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती के किरदार में हैं वो वहीं शाहिद उनके पति राजा रावल रतन सिंह की भूमिका में हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में रणवीर सिंह भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में उनका रोल अलाउद्दीन खिलजी का है।  
इस फिल्म का निर्माण भंसाली प्रोडक्शन और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं। साथ ही फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है। शुरुआत से ही फिल्म के साथ कई विवाद जुड़े हुए हैं। इस फिल्म का विरोध राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में हो रहा हैं।  फिल्म के रिलीज से पहले कुछ संगठन फिल्म को देखना चाहते हैं। इसके लिए एक पैनल का भी गठन किया गया हैं। इस पैनल का नेतृत्व सूबे के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया करेंगे। फिल्म को देखने के बाद ये पैनल अपनी राय देंगे। ये सब कुछ इस लिए हो रहा हैं क्योंकी कुछ संगठनों को लग रहा हैं कि फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच एक सीन में रोमांस दिखाया गया हैं, जो कि गलत हैं। हालांकि संजय लीला भंसाली ने स्पष्ट कहा है कि फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं रखा गया है। यहां तक कि रानी 'पद्मावती और खिलजी को आमने-सामने भी नहीं दिखाया गया है।  
 संजय लीला भंसाली के मुताबिक, फिल्म में ऐसा कुछ नहीं हैं जिससे किसी को ठेस पहुंचे।' उन्होंने ने आगे कहा हैं, 'ईमानदारी, मेहनत और जिम्मेदारी से मैंने फिल्म बनाई है। मैंने ऐतिहासिक तथ्यों से भी छेड़छाड़ नहीं की हैं।' ये फिल्म 30 नवंबर को रिलीज हो रही है। 
इस बीच  सुप्रीम कोर्ट 'पद्मावती फिल्म की रिलीज टालने की याचिका को खारिज करते हुए यह कहा है कि सब कुछ सेंसर बोर्ड के हाथ में हैं।
 ऐसे में सवाल यह था कि क्या सेंसर बोर्ड बिना किसी कांट छांट के 'पद्मावती को रिलीज होने की इजाज़त देता है।   केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी संस्था फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का सम्मान करती है। जोशी ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संजय लीला भंसाली के खिलाफ सीबीएफसी के सलाहकार पैनल के सदस्य ने अपना व्यक्तिगत दृष्टिकोण व्यक्त किया है। यह किसी भी तरह से एक संगठन या सीबीएफसी बोर्ड के रूप में सीबीएफसी के दृष्टिकोण को नहीं दर्शाता है। हम व्यक्ति और कलाकार के रूप में भंसाली का सम्मान करते हैं।Ó
 हालाकि सेंसर बोर्ड के दूसरे सदस्य इस मामले में कुछ भी कहने से दूरी बना रहें हैं। वही बीजेपी पार्टी के नेता व सेंसर बोर्ड के सदस्य अर्जुन गुप्ता ने तो भंसाली को राजद्रोह घोषित किया है। उन्होंने होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह को पत्र लिख भंसाली को सजा देने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button