राजधानी में बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला खरोरा थाना इलाके का है, जहां गांव के ही तीन युवकोंं ने 14 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घिनौने कृत्य को अंजाम देने के बाद पीड़िता को जान से मारने की भी धमकी दी गई, जिसके बाद डरी-सहमी बालिका गांव से भाग कर ट्रेन में बैठकर गोंदिया जा पहुंची, जहां आरपीएफ आरपीएफ की टीम ने किशोरी को बरामद कर उसे रायपुर पुलिस को सौंपा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सीएसपी विधानसभा उदयन बेहार ने बताया कि रायपुर पहुंचते ही चाइल्ड केयर टीम द्वारा मासूम का बयान दर्ज किया गया है।जिसमें बालिका के साथ गैंगरेप की घटना होने के बााद गांव से भाग जाने की बात सामने आई है। जिसके बाद घटनास्थल के आधार पर खरोरा थाना में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ़्तार किया गया है। सीएसपी बेहार ने बताया की आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।