छत्तीसगढ़

पीएससी से चुने गए 44 इंजीनियरों की नियुक्ति, आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जल संसाधन विभाग को 44 नए सहायक अभियंता (AE) मिल गए हैं। जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव महादेव कांवरे ने शनिवार को इन अभियंताओं के नियुक्ति और पदस्थापना आदेश जारी कर दिए है। नवनियुक्ति अभियंताओं को 30 दिनों के भीतर नियुक्ति पत्र में दी गई जगह पर जॉइन करने को कहा गया है। सहायक अभियंता-सिविल के पदों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग ने परीक्षा कराई थी। उनकी ओर से जारी मेरीट सूची के आधार पर नियुक्तियां दी गई हैं। द्वितीय श्रेणी के राजपत्रित अधिकारी के पद नियुक्त इन अभियंताओं को 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूरी करनी होगी। परीक्षा के दौरान काम संतोषजनक नहीं मिलने पर किसी भी समय एक महीने की नोटिस पर इन्हें निकाला जा सकेगा।

IMG 20220101 213448
IMG 20220101 213506

IMG 20220101 213523
IMG 20220101 213550

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button