गंगटोक : उपराष्ट्रपति नायडू दो दिवसीय दौरे पर 15-16 को जाएंगे सिक्किम,

गंगटोक : उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 15 और 16 जून को सिक्किम की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे। सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि नायडू राज्य में आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसमें कहा गया है कि वह पेक्योंग में नेशनल रिसर्च सेंटर फोर आर्चिड में एक सरकारी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे । उप राष्ट्रपति केंद्र में वैज्ञानिकों से भी विचार विमर्श करेंगे।
दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे
सिक्किम के मुख्य सचिव ए के श्रीवास्तव ने कल एक समन्व्य बैठक का आयोजन कर उप राष्ट्रपति के राज्य के दौरे के दौरान , उनके कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया। राज्य के जनसंपर्क विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। इस बैठक में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारी, सैन्य अधिकारी, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और पेक्योंग में तैनात भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
2 ) मुम्बई : शाह से मुलाकात के बाद उद्धव के बदले तेवर
मुम्बई : नाराज सहयोगी पार्टी शिवसेना को मनाने के प्रयास के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के एक दिन बाद शिवसेना प्रमुख ने कहा कि अभी जो कुछ भी हो रहा है, वह ‘सब ड्रामा’ है। मुम्बई के पास पालघर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने बैठक की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘अब जो कुछ भी हो रहा है वह सब ड्रामा है।’ उल्लेखनीय है कि पालघर लोकसभा सीट के लिए हाल में हुए उपचुनाव में शिवसेना उम्मीदवार भाजपा उम्मीदवार से हार गया था।
ठाकरे ने दावा किया कि हार का सामना करने वाले शिवसेना उम्मीदवार श्रीनिवास वानगा ने भाजपा को ‘डरा’ दिया। भाजपा सूत्रों ने शाह… ठाकरे बैठक को ‘सकारात्मक’ बताया था और दावा किया था कि दोनों सहयोगी दलों के बीच तनाव कम हुआ है। लेकिन शिवसेना नेता संजय राउत ने इन अटकलों को खारिज करने का प्रयास किया कि इस बातचीत से दोनों दलों के बीच अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन बनाने में मदद मिलेगी।