जगदलपुर : 19 लाख के गांजा समेत एक तस्कर गिरफ्तार

जगदलपुर : जिले की दरभा थाना पुलिस ने टरबो वाहन में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 380 किलो गांजा जब्त किया है। इस सिलसिले में एक युवक को मय वाहन गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे का बाजार मूल्य 19 लाख रूपए आंका गया है।
दरभा थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया की सुकमा की ओर से एक टर्बो वाहन क्रमांक सीजी 04 जे 3078 जो गांजा लेकर रायपुर की ओर जाने निकला है कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर जमा हो गई, जहां सुकमा की ओर से आने वाली हर वाहन की चेकिंग की जा रही थी।
ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : नक्सलियों ने कहा लखमा आदिवासी आंदोलन का साथ नहीं दे रहे
इसी दौरान जब टर्बो वाहन पहुंची तो पुलिस ने उसकी तलाशी ली। वाहन के डाले के पीछे लोहे का चेंबर बना हुआ था, वाहन को रायपुर निवासी दिलीप साहू 23 वर्ष चला रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने जब चैंबर को खोला तो उसके अंदर से 83 पैकेट गांजा वजनी 380 किलोग्राम जब्त किया गया। उक्त वाहन से 3 लाख नगद जप्त किया गया। आरोपी को नारकोटिक्स एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=sgMdg23Pezw