गंजबासौदा: शहर की बेटी तनू शर्मा ने फिर किया शहर का नाम रोशन, जूनियर एथलीट प्रतियोगिता में जीता ब्रांज मेडल
100 मीटर रेस में हासिल की ये उपलब्धि

गंजबासौदा, एथलीट तनू शर्मा ने एक बार शहर का नाम रोशन किया है, तनू ने 32वेस्ट जोन जूनियर एथलीट प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता है । ये मेडल तनू शर्मा ने Under-18 Age Group में हासिल किया है । छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुए मुकाबले में उन्होने ये उपलब्धि हासिल की है ।
हालांकि इससे पहले भी तनू शर्मा छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई लांग जंप (Under -16 Age group) प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल हासिल कर चुकी हैं । लेकिन इस बार उन्होने 100 मीटर दौड़ में ये उपलब्धि हासिल की है । रायपुर में तनू शर्मा का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है, वे 26 फरवरी को एक बार फिर ट्रैक पर फर्राटा दौड़ लगाएंगी ।

200 मीटर में गोल्ड के लिए दौड़ूंगी – तनू शर्मा
तनू शर्मा 200 मीटर रेस (Under-18 Age Group) में भी हिस्सा ले रही हैं । जो 26 फरवरी को खेला जाने वाला है । तनू शर्मा को पूरा भरोसा है कि वे अपने आने वाले मुकाबले में ब्रांज को सोने में तब्दील करेंगीं । वहीं गंजबासौदा शहर में भी लोग उनकी इस रेस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और तनू शर्मा से ब्रांज के साथ-साथ एक गोल्ड शहर के लिए लाने की उम्मीद लगाए हुए हैं । वहीं 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली तनू शर्मा का भी पूरा फोकस भी अब उनकी अगली 200 मीटर की रेस पर ही है ।