गरियाबंद : जिले में मैनपुर ब्लाक के कुछ हिस्सों में इन दिनों नक्सलियों के द्वारा बीच रास्ते मे झाड़ काटकर रास्ता जाम कर यातायात को बाधित कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराया जा रहा है ,इस घटना से कोई अप्रिय घटना तो नही घटी परंतु रात्रि में सफर करने वाले यात्रियों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।
बीच रास्ते मे झाड़ काटकर रास्ता जाम कर दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात लगभग 12 बजे ग्राम धवलपुर और नवागढ़ के बीच नक्सलियों ने दो बड़े झाड़ को काट कर बीचो बीच रास्ते मे काट कर छोड़ दिये थे इसके कारण पूरी रात देवभोग मार्ग बाधित रहा ,घटना की जानकारी के पश्चात सुबह पुलिस विभाग की टीम जे सी बी मशीन के घटाना स्थल पर पहुची तब मशीन के माध्यम से कटे झाड़ को मार्ग से हटाया गया
पूरी रात देवभोग मार्ग बाधित रहा
जिसके पश्चायत यातायात प्रारम्भ हुआ ,ज्ञात हो कि इससे पूर्व इसी जगह में नक्सलियों के द्वारा ऐसी ही झाड़ काटने की घटना को अंजाम दिया गया था और दोनों समय उनके द्वारा पर्चा भी फेका गया था ।