गरियाबंद के फिंगेश्वर में बड़ी संख्या में किसान पानी की मांग को लेकर जल संसाधन विभाग पहुँचे, किसान रवि फसल के लिए नहर से फिंगेश्वर व लालपुर क्षेत्र को पानी देने की मांग कर रहे है किसानों ने बताया कि 2017 के बाद अब तक उन्हें इस क्षेत्र में रवि फसल के लिए पानी नही मिला है पानी मिलने पर 6 सौ एकड़ खेत सिंचित हो सकता है।
जल संसाधन विभाग के SDO कुलेश्वर जोशी ने शासन के निर्देश पर पानी देने की बात कही तो, उन्होंने कहा कि अभी डैम में हमारे पास ३५० एकड़ के हिसाब से ही पानी है जो की पर्याप्त नहीं है।
वहीं पानी नहीं मिलने पर किसान आगे लामबंद होकर आंदोलन करने की बात कह रहे हैं।
Please comment