जतमई घाटी में मिला युवती का शव
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई जाने के रास्ते में पडऩे वाली घाटी में लगभग 30 फि ट गहरे गड्ढे में एक युवती का शव मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को संदेह है कि युवती की हत्या कर शव को घाटी में फेंका गया है।
मिली जानकारी के अनुसार छुरा पांडुका थाना सीमा पर जतमई घाट के नीचे मंगलवार सुबह 9 बजे स्थानीय लोगों ने एक युवती की लाश देखी तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के अुनसार युवती का शव गद्दे में लपेटा गया था जिसमें से बदबू आ रही थी जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लाश एक से दो दिन पुरानी है। वहीं युवती की हत्या कहीं और कर उसकी लाश को मौके पर फेेंका गया होगा। मृतका की पहचान नही हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।