(नई दिल्ली) सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन नई दिल्ली, 23 जनवरी (आरएनएस)। सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमिटी के निर्देश पर दिल्ली में सीलिंग हो रही है। विरोध में आज पूरी दिल्ली में व्यापार बंद है, मार्केट में दुकानें नहीं खोली गई हैं और व्यापारी सडक़ों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली बंद का ऐलान तमाम व्यापारिक संगठनों ने किया है। 2000 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों के 7 लाख से ज्यादा व्यापारियों ने कारोबार बंद रखा है। अहम यह है कि इस बंद को आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी और कां
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमिटी के निर्देश पर दिल्ली में सीलिंग हो रही है। विरोध में आज पूरी दिल्ली में व्यापार बंद है, मार्केट में दुकानें नहीं खोली गई हैं और व्यापारी सडक़ों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली बंद का ऐलान तमाम व्यापारिक संगठनों ने किया है। 2000 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों के 7 लाख से ज्यादा व्यापारियों ने कारोबार बंद रखा है। अहम यह है कि इस बंद को आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस के व्यापारिक संगठनों का भी समर्थन है। आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग हाथों में कटोरा लेकर मार्च निकालेगी। लोगों पर इस बंद का खासा असर पडऩे की संभावना जताई जा रही है। राहत की बात यह है कि बंद केवल व्यापारिक प्रतिष्ठानों तक ही सीमित रहेगा। ट्रांसपॉर्ट और अन्य सार्वजनिक सेवाएं इससे ज्यादा प्रभावित नहीं होंगी। बताया जा रहा है कि करोल बाग और पहाडग़ंज समेत कई अन्य इलाकों में बजट होटल भी इस दौरान बंद रहेंगे। इन होटलों में ठहरे लोगों को दिक्कत होगी।