प्रधानमंत्री की तारीफ से क्यों खुश हुए मास्क बनाने वाले कलाकार ?

नईदिल्ली, बिहार मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क लोग खूब पसंद कर रहे हैं. मधुबनी में बनने वाले इन मास्क को देश के अलग-अलग राज्यों से ऑर्डर भी किए जा रहे हैं. मुश्किल वक्त में मास्क बनाने के काम से जुड़े लोगों को रोजगार का यह अवसर भी दे रहा है ।
मोदी ने भी की प्रशंसा
पीएम मोदी ने भी रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि “सही और सकारात्मक अप्रोच से हमेशा आपदा अवसर में बदल जाती है. अभी हम कोरोना का समय भी देख रहे हैं कि कैसे हमारे देश के युवाओं और महिलाओं ने आने टैलेंट और स्किल के दम पर कुछ नया प्रयोग करना शुरू कर दि है । बिहार में कई महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप ने मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क बना रही हैं . और देखते ही देखते यह अब खूब पॉपुलर हो गए हैं. यह मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क एक तरह से अपने परंपरा का प्रचार तो करते ही हैं, लोगों को स्वास्थ्य के साथ रोजगार भी दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री की तारीफ से न सिर्फ बिहार मधुबनी के कलाकार खुश है बल्कि मास्क बनाने वाले दूसरे कलाकारों में इस तारीख के बाद उत्साह आएगा और वे नई ऊर्जा और नए तकनीक के जरीए काम करेंगे ।