छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
रायपुर : बाल कलाकार शिवलेख सिंह के निधन पर सीएम ने जताया शोक

रायपुर : छोटे पर्दे के उभरते बाल कलाकार शिवलेख के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताते हुए हादसे में गंभीर शिवलेख के माता-पिता के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सड़क दुर्घटना में घायल बाल कलाकार शिवलेख सिंह के माता-पिता के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करे हुए शिलेख के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि धरसींवा क्षेत्र के देवरी के निकट एक सड़क हादसे में छोटे पर्दे के बाल कलाकार शिवलेख सिंह का निधन हो गया था वहीं उसके माता-पिता गंभीर रूप से घालय हो गए हैं, जिनका उपचार चल रहा है।