छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

कोण्डागांव में भव्य तिरंगा यात्रा और विकास कार्यों की सौगात

रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने कोण्डागांव जिले के मर्दापाल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया। इस यात्रा में 200 मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण देशभक्ति के नारों के बीच उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

इस अवसर पर हुए लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री ने क्षेत्र के लिए 96 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मंत्री ने कहा कि आज़ादी की कीमत को नई पीढ़ी तक पहुँचाना बेहद जरूरी है। इसके लिए उन्होंने स्कूलों में बच्चों को देशभक्ति की शिक्षा देने और राष्ट्रीय महत्व की तिथियों की जानकारी देने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है।

घोषित विकास कार्यों में हतकली में हाई स्कूल की मंजूरी, मलनार, मंगवाल और चांगरे में हैंड पंप, खोड़सानार में मोबाइल टावर, खंडाम, चेरंग, मांझीपारा और टेकापाल में देवगुड़ी निर्माण, चमई में माध्यमिक शाला, कांगा में एकलव्य विद्यालय और कन्या हायर सेकेण्डरी विद्यालय में वाद्य यंत्रों की स्वीकृति शामिल है।

इसके अलावा मर्दापाल में परिक्षेत्र अधिकारी भवन, लखपुरी में वनरक्षक आवास, गोलावंड में वनपाल आवास, हंगवा नाला में स्टॉप डैम, मुलनार में पुलिया, कोरमेल में बाजार शेड, सीसी रोड और गार्बेज डिस्पोजल का निर्माण, हसलनार में पुलिया जैसी परियोजनाएं भी शामिल हैं।

कार्यक्रम को पूर्व विधायक सेवकराम नेताम, जिला पंचायत सदस्य यशोदा कश्यप और जनपद अध्यक्ष अनीता कोर्राम ने भी संबोधित किया। इस मौके पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष टोमेन्द्र ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ, अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button