आमने-सामने हुए सबा के एक्स बॉयफ्रेंड और ऋतिक रोशन,एक्टर ने किया हग

ऋतिक रोशन और सबा आजाद अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों एक साथ कई पार्टीयों में भी नजर आया करते हैं। दोनों अपने एज गेप को लेकर काफी ट्रोल भी होते हैं। ऐसे मे अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं,जिसमें ऋतिक और सबा के साथ सबा का एक्स बॉयफ्रेंड भी नजर आ रहा हैं। वीडियों में ऋतिक, इमाद शाह को गले लगाते नजर आए । बता दें, ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक डिनर डेट से निकल ही रहे थे तभी पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए। डिनर के बाद जब तीनों घर जाने के लिए निकलते हैं तब इमाद शाह को ऋतिक रोशन गले लगा लेते है जिसके बाद सबा आजाद भी उनसे गले मिलती हैं। तीनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेंड करने लगा है। वहीं जब पैपराजी ऋतिक और सबा आजाद को पोज देने के लिए कहते हैं तो बिना रूके कार में बैठकर चले जाते है। इस वीडियो को देखकर फैंस जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।