छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबस्तर

जगदलपुर : चार साल में बस्तर में पकड़े गये 4500 नक्सली

जगदलपुर : नक्सलवाद के खात्मे को लेकर एक लाइव कार्यक्रम में बिलासपुर के करगीकला कोटा के मंडल महामंत्री विनोद बंजारे ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया, जिसके जवाब में पीएम मोदी ने बताया कि 2014 से 2017 तक देश के 34 जिले नक्सलमुक्त हो चुके हैं और 4500 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। बीते साढ़े 4 साल में देशभर में हुई गिरफ्तारियों में अकेले सुकमा जिले से ही 1400 नक्सली गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। इसमें 2014 में 111, 2015 में 149, 2016 में 357 एवं 2017 में 452 नक्सली गिरफ्तार किए गए।

nax

भेज्जी और बुरकापाल नक्सली हमले के दौरान ज्यादा गिरफ्तारियां पिछले साल 11 मार्च को भेज्जी के पास सीआरपीएफ जवानों की रोड ओपनिंग पार्टी पर हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए थे। 24 अप्रैल को बुरकापाल के पास हुए नक्सली हमले में सडक़ निर्माण की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के 24 जवान शहीद हो गए।

इस साल 8 माह में 331 नक्सली गिरफ्तार किए गए

एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिले में उनकी पदस्थापना के बाद से पिछले साल जनवरी से मार्च महीने तक विभिन्न वारदातों में शामिल 98 नक्सलियों को जेल भेजा गया। अप्रैल में 14, मई में 75, जून में 94, जुलाई में 16, अगस्त में 24, सितम्बर में 19, अक्टूबर में 17, नवम्बर में 64 एवं दिसम्बर महीने में 31 नक्सलियों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी से अब तक कुल 331 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें जनवरी में 59, फरवरी में 33, मार्च में 53, अप्रैल में 57, मई में 31, जून में 16, जुलाई में 18, अगस्त में 8 और सितंबर में 56 नक्सली पकड़े गए।

ये खबर भी पढ़ें – दंतेवाड़ा : पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली गिरफ्तार

नक्सलियों ने संगठन को बढ़ाने बड़ी संख्या में बच्चों, युवा, महिला और पुरुषों को जोडऩे अलग-अलग स्तर पर कई समितियां गठित कर रखीं हैं। बाल संघम, संघम सदस्य, मिलिशिया, दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन, जनमिलिशिया, पंचायत कमेटी आदि समितियां वे गठित कर चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें – बीजापुर : तीन स्थायी वारन्टी नक्सली गिरफ्तार

इनसे जुड़े लोग नक्सलियों को अलग-अलग तरीके से मदद पहुंचाते हैं। बीते कुछ सालों से पुलिस और सुरक्षाबल लगातार नक्सल विरोधी अभियान व ऑपरेशन चला रहे हैं, जिससे नक्सली कमजोर पड़े हैं। नक्सलियों के कोर एरिया में पहुंचाकर जवानों ने गांव की घेराबंदी कर नक्सलियों को पकड़ा है।
https://www.youtube.com/watch?v=goQuUN7YY6U

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button