छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने पेश की मानवता की मिसाल
रायपुर। आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब अपने रायपुर निवास से जन दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने और उनका निराकरण करने आरंग जा रहे थे इसी दौरान मंदिरहसौद स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड एलपीजी भराई संयंत्र के सामने गांधीग्राम नकटा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल वहां रोक कर घायल व्यक्तियों को पानी पिलाया और एंबुलेंस की व्यवस्था की। फोन के माध्यम से नजदीकी चिकित्सा एवं पुलिस विभाग से बात करके तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिये।