खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
जूते तक नहीं थे, साथी खिलाड़ी ने दो जोड़ी दिलाए, अशोक अब IPL में

राजस्थान के युवा स्पिनर अशोक शर्मा जब जयपुर की अकादमी पहुंचे, तो उनके पास साधारण और घिसे हुए जूते थे, जिनसे नेट प्रैक्टिस में बार बार फिसल जाते थे। टीम के एक साथी खिलाड़ी ने यह देखा और अपने पैसे से उन्हें दो जोड़ी अच्छे स्पाइक्स खरीदकर दे दिए। इसके बाद जैसे अशोक के करियर की दिशा बदल गई; उन्होंने लगातार टाइट लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हुए लोकल और स्टेट लेवल मैचों में बल्लेबाजों को परेशान किया। उनकी किफायती बॉलिंग और निचले क्रम की उपयोगी बैटिंग ने IPL स्काउट्स का ध्यान खींचा और 2026 मिनी ऑक्शन में एक फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें 90 लाख रुपए में खरीद लिया। अशोक अब हर इंटरव्यू में अपने उस साथी का ज़िक्र करते हैं, जिसने सिर्फ जूते नहीं, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी लौटाया।



