देश
भारत में ब्रिटेन के नए स्ट्रेन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, जारी की एडवाइजरी
भारत में ब्रिटेन के नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट जारी है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि हमारी वैक्सीन भी कारगर साबित होगी। मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी प्रभावी है। देश के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश की वैक्सीन पूरी तरह से नए स्ट्रेन पर प्रभावी होगी।
देश को लोगों को बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। सलाहकार विजय राघवन ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि वर्तमान वैक्सीन इन कोरोना वेरिएंट्स से बचाने में नाकाम रहेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे जनकारी देते हुए कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ भी वैक्सीन काम करेगी।