स्वस्थ नारी, सशक्त छत्तीसगढ़: महिला स्वास्थ्य सम्मेलन में उमड़ा जनसमर्थन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार’ अभियान के तहत महिला स्वास्थ्य सम्मेलन दिवस का राज्यस्तरीय आयोजन पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन महज एक स्वास्थ्य शिविर नहीं, बल्कि महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और मातृत्व जैसे अहम विषयों पर जागरूक करने की दिशा में एक बड़ा कदम था।
राज्य के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी बस्तियों तक हजारों महिलाओं ने इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाई। VHSND सत्रों के माध्यम से महिलाओं की हीमोग्लोबिन, रक्तचाप और शुगर की जांच की गई, जबकि गर्भवती महिलाओं को जरूरी टीकाकरण, पोषण संबंधी सलाह और आयरन-कैल्शियम की खुराक दी गई।
महत्वपूर्ण आँकड़े:
1,889 गर्भवती महिलाओं को सेवाएं दी गईं
6,447 बच्चों की स्वास्थ्य जांच
23,000+ टीकाकरण
किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म प्रबंधन और स्वच्छता पर प्रशिक्षण
कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि संतुलित आहार, स्वच्छ जल, नियमित जांच और व्यायाम से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही, स्वच्छता और पोषण व्यवहार में सुधार लाकर मातृ-शिशु मृत्यु दर को भी घटाया जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया कि अगले सप्ताह तक सभी जिलों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें हाई-रिस्क प्रेगनेंसी और कुपोषण से जूझ रही महिलाओं की विशेष जांच की जाएगी।
यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने की कोशिश है, बल्कि यह महिलाओं को उनके स्वास्थ्य अधिकारों, आत्मनिर्भरता और सामाजिक सशक्तिकरण की ओर भी प्रेरित करती है।



