छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
लखनऊ के अस्पताल को छत्तीसगढ़ से भेजी मदद, एक टैंकर ऑक्सीजन रवाना

ऑक्सीजन की भारी किल्लत से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लिए छत्तीसगढ़ ने भी मानवीय मदद के तौर पर ऑक्सीजन भेजी है। ऑक्सीजन की यह खेप रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र से लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए भेजी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 16 टन ऑक्सीजन लखनऊ रवाना किया है, 16 टन ऑक्सीजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भेजा गया है, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ऑक्सीजन की मांग की थी, कांग्रेस नेत्री ने ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए यह ऑक्सीजन मांगी थी।
ये खबर भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में 15 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, पढ़िये पूरी खबर