देशबड़ी खबरें
हेमंत सोरेन ने अपने ही मंत्री की होटल करा दी सील, जानिये इसके पीछे की वजह

हेमंत सरकार में शामिल कांग्रेस के विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री अलमगीर आलम का होटल सील कर दिया गया है । आपको बता दें रघुवर सरकार के समय भी जो कार्रवाई नहीं हुई उससे बढ़कर अपनी सरकार में हो रही है ।
दरअसल सरकार गिराने की साजिश का खेल शुरू होने के बाद आलमगीर आलम के होटल के खिलाफ कार्रवाई सतह पर दिखने रही है। यह होटल मंत्री की पत्नी के नाम पर है। रांची के प्राइम इलाका हिनू में है, नाम है इमराल्ड। चुनाव घोषणा पत्र में इसकी कीमत 75 लाख रुपये बताई गई थी।
होटल को लेकर नगर निगम का आरोप है कि नक्शा का विचलन कर इसका निर्माण किया गया है और बगल से बहने वाली हिनू नदी की जमीन का भी अतिक्रमण किया गया है। इस आरोप को लेकर भाजपा की रघुवर सरकार के समय रांची नगर निगम ने 97 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। मगर जुर्माने की राशि अदा नहीं की गई।