Corona से लड़ने के लिए जरूरी है हर्ड इम्यूनिटी (Herd immunity) या प्रभावी वैक्सीन की जरूरत: WHO
नईदिल्ली, कोरोना वायरस (Coronvirus) का कहर दुनिया भर में जारी है. इसे लेकर डब्ल्यूएचओ (World Health Organization) ने हर्ड इम्यूनिटी (Herd immunity) की आवश्यकता बताई है. WHO ने कहा कि दुनिया अभी कहीं भी कोरोना वायरस के खिलाफ सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न होने जैसी स्थिति में नहीं है। डब्ल्यूएचओ (World Health Organization) की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस की इस महामारी से निपटने के लिए फिलहाल एक प्रभारी वैक्सीन की जरूरत है ।
Media briefing on #COVID19 with @DrTedros https://t.co/iawmEC7AtJ
— World Health Organization (WHO) (@WHO) August 18, 2020
हर्ड इम्यूनिटी (Herd immunity) या प्रतिरोधक क्षमता विकसित करनी होगी
वायरस के प्रसार को रोकने के लिए विशेष तौर से कम से कम 70% आबादी में बेहद घातक रूप से फैले वायरस को हराने के लिए एंटीबॉडीज होनी जरूरी है डब्ल्यूएचओ का कहना है कि सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता (Herd immunity) विशेष तौर पर वैक्सीन लगाए जाने से ही मिल सकती है । इसे लेकर अधिकतर वैज्ञानिक भी इससे सहमत है ।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े