छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

रायपुर : टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी- हैरियर लॉन्च की

रायपुर : टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी हैरियर लॉन्च की है। ऑटो एक्स्पो 2018 में पहली बार अपने कॉन्सेप्ट एचएक्स को प्रदर्शित करने के बाद से ही इसने सभी को प्रभावित किया है। हैरियर आज से ही भारत में टाटा मोटर्स के अधिकृत सेल्स आउटलेट्स में 12.69 लाख रूपये एक्सशोरूम इंदौर की शुरूआती कीमत में बिक्री के लिये उपलब्ध होगी।
हैरियर वास्तव में एक वैश्विक एसयूवी है, जो डिजाइन और उत्कृष्टता के परफेक्ट संयोजन की पेशकश करती है। इस थोरोब्रेड एसयूवी को ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशियेन्ट ग्लोबल एडवांस्ड (ओएमईजीए/ओमेगा) आर्किटेक्चर पर बनाया गया है और यह विविध क्षेत्रों में बेहतरीन ड्राइविंग डायनैमिक्स का वादा करती देती है। हैरियर वह पहला वाहन है, जिसमें टाटा मोटर्स की इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 डिजाइन लैंग्वेज है, जो आकर्षक एक्सटीरियर्स और लक्जुरियस इंटीरियर्स के साथ ग्राहकों को पसंद आएगी।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : कम्बाइन्ड डिफेन्स सर्विसेज भर्ती परीक्षा 3 फरवरी को

इस उत्पाद के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए श्री एसएन बर्मन, वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग एवं कस्टमर सपोर्ट, पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट, टाटा मोटर्स ने कहा, ”टाटा हैरियर की पेशकश टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ऑटो एक्स्पो में एचएक्स कॉन्सेप्ट के तौर पर इसका अनावरण किये जाने के बाद से बहु-प्रतीक्षित हैरियर ने बाजार में काफी रोमांच पैदा किया है। ग्राहकों ने हैरियर को इसके आकर्षक एक्सटीरियर्स और लैंड रोवर के डी प्लेटफ ॉर्म से सामने आये ओमेगा एआरसी की लेजेंडरी विरासत को खूब सराहा है। डिजाइन एवं प्रदर्शन के परफेक्टड संयोजन के साथ, यह एसयूवी भारतीय ऑटो सेक्टर में एक गेम चेंजर बनने के लिए तैयार है और सभी मौजूदा मानदंडों को पीछे छोडऩे और भारत में एसयूवी के लिए पूरी तरह से नये मानदंड निर्मित करने का वादा करती है।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : वन मंत्री अकबर ने छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया

प्रताप बोस, हेड-डिजाइन, टाटा मोटर्स ने कहा, ”टाटा हैरियर टाटा मोटर्स का पहला वाहन होगी जिसमें इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वैज का समावेश किया गया है जो असाधारण इंटीरियर और एक्साटीरियर डिजाइन, भविष्य के लिए तैयार कनेक्टिविटी और इंफ ोटेनमेंट देता है। ओमेगा एआरसी पर निर्मित, जिसे लैंडरोवर के महान डी 8 प्लेटफॉर्म से प्राप्त किया गया है, हैरियर में एसयूवी ‘एबॅव ऑलÓ बनने की क्षमतायें मौजूद हैं। हम शुरुआती प्रिव्यूएज से प्राप्त रिस्पांस से बहुत खुश हैं और लॉन्च के बाद भी इसी गति को बरकरार रखने की कामना करते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button