छत्तीसगढ़
आस्था बहुद्देश्यीय कल्याण संस्था के सदस्यों ने किया देहदान
रायपुर। आस्था बहुद्देश्यीय कल्याण संस्था भिलाई के सदस्य गौतम सील, रीता सील, मीता सील ने देहदान किया। इस अवसर पर दुर्ग सांसद विजय बघेल व संस्था के सम्मानित पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे। सेक्टर 5 निवास कार्यालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन।