49 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे

राजधानी पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाकर 49 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताशपत्ती सहित नकदी 27135 रुपए जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती पुलिस ने भाठागांव साहूपारा के पास जुआ खेलते आरोपी महावीर धीवर 19 वर्ष, जुगल किशोर कुश्वाहा 22 वर्ष, मालिकराम टण्डन 28 वर्ष, प्रकाश यादव 48 वर्ष व मुकेश यादव 21 वर्ष सहित अन्य 11 लोग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से ताशपत्ती सहित नकदी 7300 रुपए जब्त किया है। वहीं उरला पुलिस ने आरोपी सुखदेव पुरांडे 37 वर्ष, धीरज यादव 33 वर्ष, रमेश निषाद 28 वर्ष, मनी निषाद 33 वर्ष सहित अन्य 9 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताशपत्ती सहित अन्य 7200 रुपए जब्त किया है। वहीं आरंग पुलिस ने आरोपी अर्जून ध्रुव 45 वर्ष, जोगीराम निषाद 23 वर्ष सहित अन्य 7 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से ताशपत्ती सहित नकदी 7480 रुपए जब्त किया है। वहीं नेवरा पुलिस ने आरोपी भुपेंद्र चक्रधारी 35 वर्ष, मोहित पाल 30 वर्ष, कौशल कुमार साहू 27 वर्ष सहित अन्य 10 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताशपत्ती सहित नकदी 5155 रुपए जब्त किया है। पुलिस ने इन जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।