माओवादी संगठन मना रहे PLGA सप्ताह,सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
मनीष कुमार की रिपोर्ट

डोंगरगढ़/रायपुर। नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह शुरू हो गया है। नक्सल संगठन इन दिनों पीएलजीए सप्ताह मना रहा है इस दौरान नक्सली वारदात की आशंकाओं को देखते हुए सुरक्षा बलों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नक्सल सप्ताह के दौरान संगठन फोर्स को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास करता है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में दाखिल होकर लोगों को खुद की मदद करने के लिए दबाव भी बनाते हैं। बता दें कि 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजेए सप्ताह मनाया जा रहा है।
इस दौरान महाराष्ट्र से लगने वाली गढचिरोली,गोंदिया जिले की सरहद में सुरक्षा बल बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। आपको बता दें कि राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ की सीमा से महाराष्ट्र की सीमा लगी हुई है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की सीमा भी राजनांदगांव से मिलती है। इसे देखते हुए सुरक्षा बलो को अलर्ट किया गया है।