होली स्पेशल: यहां से फ्री डाउनलोड करें होली के गाने

नईदिल्ली(Fourth Eye News) होली के दिन अगर आप ऐसे गाने ढूंढ रहे हैं जो आपका दिल खुश कर दें. क्योंकि होली में रंग के साथ अगर डांस भी हो तो क्या कहने, लोग घरों में होली के दिन पार्टी करते हैं, जिसमें होली के गानों के साथ छोटे-बड़े सभी मिलकर नाचते हैं।
होली स्पेशल: सपना चौधरी ने इन गानों पर मचाया धमाल, वीडियो वायरल
लेकिन अब ऐसे में आप कहा होली के गाने ढूंढ़ते फिरेंगे इसके लिए हम आपके लिए आज 10 पॉपुलर होली सांग्स लाए हैं, जिन्हें आप डाउनलोड करके जमकर डांस और धमाल कर सकते हैं। होली में सबसे ज्यादा पसंद किए गए गानों में सबसे पहले नंबर पर है सिलसिला फिल्म का रंग बरसे जो होली के दिनों पर आपको हर जगह सुनाई पड़ जाएगा। आईए देखते हैं यू ट्यूब पर मौजूद कुछ पॉपुलर होली सांग्स।
देश का सबसे पसंदीदा गाना
ये गाने आप सुन भी सकते हैं और देख भी सकते हैं तो फिर संगीत और रंग गुलालों के बीच होली मनाने में कोई कमी नहीं होनी चाहिए.
होली हैं…!