अब बॉक्सर भी बनेंगे शाहिद कपूर
पद्मावत के बाद शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग कर रहे हैं। इसी दौरान उनके दूसरी बार पापा बनने की खुशखबरी भी आई। अब खबर है कि वह जल्द ही अपने फैंस को बॉक्सर के अवतार में नजर आ सकते हैं। इससे पहले वह संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर काफी चर्चा में रहे। इस फिल्म में अपनी दमदार ऐक्टिंग के लिए उन्हें बीते शनिवार को दादा साहेब फाल्के एक्सेलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग कर रहे हैं
सूत्रों की मानें, तो उन्होंने एयरलिफ्ट फेम डायरेक्टर राजा कृष्णन मेनन की अगली फिल्म साइन कर ली है जो कि स्पोर्ट्स पर आधारित होगी। इसमें शाहिद बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे जिसके लिए उन्हें कड़ी ट्रेनिंग लेनी होगी। इस खबर को डायरेक्टर की ओर से कन्फर्म कर दिया गया है, लेकिन इसके बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इसमें शाहिद बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे
सूत्र बताते हैं, बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग पूरी होने के बाद वह अपने इस रोल की तैयारियों में लग जाएंगे। इसके लिए उन्हें बॉक्सर वाली बॉडी बनानी होगी और साथ ही बॉक्सिंग की तकनीक के बारे में सीखना होगा। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब शाहिद ऑनस्क्रीन स्पोर्ट्समैन की भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले वह दिल बोले हडि़प्पा में क्रिकेटर के रोल में नजर आ चुके हैं।