होमगार्ड भर्ती परीक्षा के नतीजे हुए घोषित, अब अंतिम मेरिट लिस्ट का इंतजार

रायपुर। होमगार्ड भर्ती परीक्षा के परिणामों का ऐलान कर दिया गया है। कुल 2215 पदों के लिए लगभग 17,500 से अधिक अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया था। अब नगर सेना, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं की अंतिम मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी होने वाली है।
पिछले साल हुई भर्ती प्रक्रिया में बड़ी संख्या में आवेदन आए थे। फिजिकल टेस्ट की कड़ी परीक्षा में करीब 20,000 उम्मीदवार सफल होकर लिखित परीक्षा के लिए चुने गए थे। 22 जून को आयोजित इस लिखित परीक्षा में करीब 17,500 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अब उनकी अंक सूची जारी हो चुकी है, जिससे चयन की दिशा में बड़ी मंजिल तय हो चुकी है।
बोनस अंक की व्यवस्था, एनसीसी और खेलकूद में प्रदर्शन भी रहेगा अहम
परीक्षा में कुल 220 अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। जिसमें पहले से हुए 100 अंकों के फिजिकल टेस्ट के साथ 100 अंकों की लिखित परीक्षा और 20 बोनस अंक भी शामिल हैं। एनसीसी सी सर्टिफिकेटधारक को 5 बोनस अंक, वहीं खेलकूद, नाविक, तैराक और गोताखोर जैसे विशेष क्षेत्रों के लिए 10 बोनस अंक निर्धारित किए गए हैं।
अतिरिक्त योग्यता रखने वालों के लिए भी बोनस अंक
ड्राइविंग लाइसेंस (हैवी व्हीकल), हिंदी टाइपिंग जैसी योग्यताओं पर भी 5-5 बोनस अंक मिलेंगे। दो या उससे अधिक अतिरिक्त योग्यताएं रखने वाले उम्मीदवार अधिकतम 20 बोनस अंक हासिल कर सकेंगे। इस प्रकार कुल 220 अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।