ज्योतिष

राशिफल 14 दिसंबर : सिंह राशिवाले आंतरिक मंथन के दौर से गुजर रहे हैं, जानें दूसरी राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। वृश्चिक राशि में इस समय ग्रहों का जमावड़ा लगा हुआ है। सूर्य, बुध, शुक्र, केतु, चंद्रमा, पांच-पांच ग्रह एक साथ बैठे हुए हैं। गुरु और शनि एक राशि में हैं। मंगल मीन राशि में हैं। ग्रहों का तालमेल, संतुलन अभी गड़बड़ हुआ है।

राशिफल-
मेष- भाग्‍य साथ देगा लेकिन सम्‍मान पर कोई आंच न आने पाए इसका ध्‍यान रखिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक-ठाक चलेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

वृषभ- शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। प्रेम की स्थिति अनबन वाली हो सकती है। मां काली की अराधना करते रहें।

राशिफल 14 दिसंबर

मिथुन- आय के कई सारे स्रोत बने रहेंगे। भ्रामक समाचार मिलते रहेंगे। संतान को लेक‍र चिंतित बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। गणेश जी की वंदना करते रहें।

कर्क- एक तरह से विपरीत मामले चल रहे हैं लेकिन मंगल का आपके समर्थन में चलना सारी परिस्थितियों पर भारी पड़ रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आपकी चीजें ठीक चलेंगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम ठीक ठाक है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह- आंतरिक मंथन चल रहा है। बहुत सारी बातों को लेकर आप मंथन कर रहे हैं। बेचैनी बनी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम रहेगा। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से करीब-करीब ठीक चलेंगे। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

राशिफल 14 दिसंबर

कन्‍या- कुटुम्‍बों में कई तरह के जमावड़े लगे हुए हैं। कई तरह की बातें आप बोल रहे हैं। इसकी वजह से लोग आपको लेकर कन्‍फ्यूज होंगे। इस पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम गति से चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला- इस समय बहुतों का साथ होगा। इससे कन्‍फ्यूजन रहेगा। व्‍यापार में सही चुनाव करना दुविधा वाली बात होगी। इस पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान रखें।

वृश्चिक- घरेलू कोलाहल से आप परेशान रहेंगे। कई तरह के व्‍यक्तियों के हस्‍तक्षेप की वजह से आपका घरेलू जीवन बाधित होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। सूर्यदेव को जल दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

राशिफल 14 दिसंबर

धनु- जिंदगी में बहुत ज्‍यादा कन्‍फ्यूजन रहेगा जिंदगी में इन दिनों। कई तरह की चीजें दिमाग में चलती रहेंगी। मानसिक परेशानियों का दौर रहेगा। लेकिन आप उबरेंगे। कोई बहुत बड़ी समस्‍या नहीं दिख रही है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में कई तरह के विकल्‍पों को लेकर परेशान रहेंगे। बाकी प्रेम और व्‍यापार आपका ठीक चलता रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर- शत्रु उपद्रव बना हुआ है। हालांकि शत्रु शमन भी हो जाएगा। फिर भी स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम के मामले में थोड़ा सचेत रहें। व्‍यवसायिक मामलों में चीजें चलती रहेंगी। पीली वस्‍तु का दान करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

राशिफल 14 दिसंबर

कुंभ- व्‍यवसायिक मामलों में कई तरह की दखलंदाजी चल रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति कई तरह के थपेड़ों से गुजर रही है। व्‍यवसायिक मामले करीब-करीब ठीक हैं। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। ताम्र पात्र दान करें। मां काली की शरण में बने रहें।

मीन- अत्‍यंत खराब समय कहा जाएगा। चाहे स्‍वास्‍थ्‍य हो या प्रेम। व्‍यापार को खराब नहीं कह सकते लेकिन व्‍यापार ही सब कुछ नहीं होता। कोई सरकारी गाज गिर सकती है। अचानक परिस्थितियां बहुत विपरीत दिखाई दे रही हैं। थोड़ा बचकर पार करें। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। थोड़ी राहत मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button