प्यार की खौफनाक साजिश: एक्स-गर्लफ्रेंड के पति को उड़ाने स्पीकर में फिट किया बम, 7 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ब्रेकअप का बदला लेने के लिए एक युवक ने एक्स-गर्लफ्रेंड के पति की हत्या की साजिश रच डाली। आरोपी विनय वर्मा ने होम थिएटर स्पीकर में बम फिट किया और उसे सीधा अफसार खान के पते पर डिलीवर करवा दिया।
सौभाग्य से समय रहते हुआ खुलासा
16 अगस्त को मानपुर निवासी अफसार खान के पास जब यह “गिफ्ट” पहुंचा, तो उसे कुछ अजीब लगा। स्पीकर असामान्य रूप से भारी था और प्लग टूटा हुआ नजर आया। शक होने पर जब उसने स्पीकर खोला, तो उसमें जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर मिले। पुलिस को तुरंत सूचित किया गया और बम निरोधक दस्ते ने वक्त रहते ब्लास्ट को टाल दिया।
आशिक से आतंक का मास्टरमाइंड
आरोपी विनय वर्मा ITI का छात्र है और अफसार की पत्नी से उसका पहले अफेयर था। ब्रेकअप के बाद लड़की ने अफसार से शादी कर ली। यही बात विनय को नागवार गुज़री और उसने अफसार को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।
7 लोगों की खतरनाक प्लानिंग
इस साजिश में 7 लोग शामिल थे — फाइनेंसर से लेकर डिलीवरी ब्वॉय और फर्जी पोस्टल लोगो बनाने वाले तक।
जांच में सामने आया:
परमेश्वर वर्मा ने जिलेटिन के लिए नकद पैसे दिए
गोपाल वर्मा ने डिलीवरी में मदद की
खिलेश वर्मा ने फर्जी इंडिया पोस्ट का लोगो बनाया
घासीराम वर्मा, गोपाल सतनामी, दिलीप धीमर ने विस्फोटक की सप्लाई में मदद की
60 जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर जब्त
पुलिस की कार्रवाई में आरोपियों के ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, जो कि दुर्ग की खदानों से अवैध रूप से लाई गई थी।
पुलिस की तेजी से बची जान
गंडई पुलिस और बम निरोधक दस्ते की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।