करामाती खान ने कैसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों से छीन ली जीत
खेल। जब गुजरात टाइटन्स के ऑलराउंडर राशिद खान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बल्लेबाजी करने के लिए आए। तब संजू सैमसन एंड कंपनी के चेहरे पर खुशी थी,उस समय गुजरात के शाहरुख खान आउट होकर वापस लौट रहे थे। ऐसा लगा राजस्थान रॉयल्स की वापसी हो गई है। सब कुछ संजू सैमसन को अंडर कंट्रोल लग रहा था। पर यहीं से करामाती खान यानी राशिद खान का गेम शुरू हुआ। राशिद जब क्रीज पर उतरे तो गुजरात टाइटन्स को 15 गेंदों में 40 रन चाहिए थे। राशिद खान ने बेहद जरूरी समय पर 11 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली, बाकी रन दूसरे छोर से बने। इस तरह राशिद ने अपनी टीम को बड़ी जीत दिला दी। विनिंग शॉट भी राशिद खान ने जड़ा। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 196 रनों का स्कोर 20 ओवर में खड़ा किया। राजस्थान के रियान पराग ने एक बार फिर इस आईपीएल में बल्ले की धार दिखाई। उन्होंने 76 रन 48 गेंदो में जड़े। वहीं कप्तान संजू सैमसन ने भी 38 गेंदों पर 68 रनों की नॉटआउट पारी खेली। रनचेज करने उतरी गुजरात ने संतुलित शुरुआत की। गिल और सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 64 जोड़े। गिल ने 44 गेंदों पर 72 और सुदर्शन ने 29 गेंदों पर 35 रन बनाए । मैच का रोमांच तब बढ़ा जब गुजरात को जीत के लिए आखिरी 6 बॉल पर 15 रनों की जरूरत थी और संजू सैमसन ने आवेश खान को बॉल थमा दी। सामने राहुल तेवतिया और राशिद खान की जोड़ी खेल रही थी। आवेश खान ने ओवर की पहली बॉल फुल लेंथ पर डाली, लेकिन राशिद खान ने चौका जड़ दिया। दूसरी बॉल पर राशिद दो रन लेकर फिर स्ट्राइक में आए।
इस बार आवेश खान ने वाइड यॉर्कर डाली, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बाउंड्री के बाहर चली गई। इस ओवर की पहली तीन बॉल पर 10 रन बनने के बाद राशिद ने सिंगल लेकर राहुल को स्ट्राइक दिया और 5वीं बॉल पर राहुल तीन रन लेने के प्रयास में रनआउट हो गए। अब आखिरी बॉल पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और राशिद ने चौका जमाते हुए टीम को जीत दिलाई।