बादशाह ने स्टेज पर अरिजीत को किया शर्मिंदा
बॉलीवुड । अरिजीत सिंह ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं। अरिजीत की सिंगिंग के फैंस ना सिर्फ आम लोग हैं बल्कि कई सेलेब्स भी है। अरिजीत को लाइव सुनने का मौका कोई नहीं छोड़ना चाहता। अब अरिजीत का बादशाह के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बादशाह, अरिजीत के पैर छू रहे हैं और इस दौरान का दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि अरिजीत स्टेज पर होते हैं और बादशाह स्टेज पर आते हैं, और बड़े होने के बावजूद उनके पैर छूकर उन्हें गले लगाते हैं। इसके बाद दोनों साथ में गाना गाते हैं। दोनों के इस मोमेंट को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। अरिजीत के साथ कोलैब्रेशन को लेकर बादशाह ने एक इंटरव्यू में कहा। मैं बहुत एक्साइटेड था अरिजीत सिंह के साथ काम करने को लेकर क्योंकि मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। उन सबसे ज्यादा मैं बस उनकी कंपनी के साथ से ही खुश था और कई चीजें उनसे सीखी क्योंकि वह मेरे जैसे हैं।
बादशाह ने आगे कहा, मैंने कम्पोज किया और गाने के लिरिक्स लिखकर उन्हें भेज दिए। जब वह मेरे पास आया तो एक अलग गाना था। अपने कॉम्पोजिशन को उनकी आवाज में सुनकर मैं रोने लग गया था।