साल 2020 में हैकर्स के निशाने पर रहे, ये बॉलीवुड सितारें

बॉलीवुड सितारों के लिए अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए एक मात्र जरिया सोशल मीडिया ही है। जिसके चलते सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपने लाइफ से जुड़ी चीजों को फैंस संग शेयर करते रहते है।
ऐसे में हैकर्स के निशाने पर ज्यादातर यही सेलेब्स रहते है। इस साल कई सितारों का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ है। आज हम ऐसे ही सितारों की बात करेंगे, जिनका साल 2020 में सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी।
विक्रांत मैसी- टीवी से फिल्मों की दुनिया में आए एक्टर विक्रांत मैसी ने 28 दिसंबर को सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की जानकारी दी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- ‘मेरे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स हैक कर लिए गए है। प्लीज आने वाले किसी भी मेसेज या कमेंट्स को नजरअंदाज करे।
फराह खान- फराह खान ने भी 28 दिसंबर को पोस्ट के जरिए अकाउंट हैक होने की जानकारी दी। फराह खान ने लिखा- ‘पिछली शाम से मेरा ट्विटर अकाउंट हैक किया जा सकता है। इससे आने वाले मैसेज पर क्लिक न करें और न जवाब दे। इससे आपका अकाउंट हैक हो सकता है।’ इसके अलावा, फराह खान ने बताया कि ‘ये सच है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर लिया गया था और इससे कई मैसेज भेजे गए। मैंने कम्प्यूटर इंजीनियर शिरीष कुंदर की मदद से इंस्टाग्राम वापस पा लिया है।
अंकित तिवारी- ‘सुन रहा है न तू’ और ‘तेरी गलियां’ जैसे शानदार गाने गाकर अपनी पहचान बनाने वाले सिंगर अंकित तिवारी का भी हाल ही में फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था। अंकित तिवारी ने ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा- ‘मेरा फेसबुक अकाउंट हैत कर लिया गया है। जिसके कारण मुझे अपने फैंस से जुड़ने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़रहा है। मैं पिछले एक महीने से फेसबुक की टीम से मदद मांग रहा हूं, लेकिन ये मामला सुलझ नहीं रहा है।’