देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye Newsबॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
पति निखिल जैन नहीं, ये हैं तृणमूल सांसद नुसरत जहां के बेटे के पिता

तृणमूल सांसद नुसरत जहां के न्यू बॉर्न बेबी के पिता को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब ये अटकलें आखिरकार खत्म हो गई हैं। बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के मुताबिक, नुसरत के रूमर्ड पार्टनर देबाशीष दासगुप्ता ही उनके बेटे के पिता हैं। देबाशीष को यश दासगुप्ता के नाम से जाना जाता हैं। नुसरत के बच्चे यिशान जे दासगुप्ता के सर्टिफिकेट में उनकी जन्म तिथि 26 अगस्त है मेंशन है। बता दें नुसरत प्रेग्नेंसी के दिनों से ही अपने रूमर्ड पार्टनर यश के साथ रह रहीं थीं।
पिछले हफ्ते नुसरत और यश कोलकाता नगर निगम के ऑफिस में थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अपनी कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने गए थे, लेकिन उन्होंने वहां जाकर अपने बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के बारे में भी पूछताछ की थी।