मनी

IDBI है खाता तो फ्यूचर होगा सिक्योर! LIC ला रही है बड़ा ऑफर

LIC (जीवन बीमा निगम) आखिरकार बैंकिंग क्षेत्र में उतर ही गया. एलआईसी ने सरकारी बैंक IDBI की 51 फीसदी में हिस्सेदारी अपने नाम कर ली है. बीमा नियामक IRDAI ने LIC को इसकी मंजूरी पहले ही दे दी थी. मंजूरी मिलने के बाद LIC ने IDBI बैंक के 82,75,90,885 शेयर खरीद लिए हैं. इस डील के साथ ही अब इस बैंक पर एलआईसी का स्‍वामित्‍व हो गया है.

आईडीबीआई बैंक के लगभग 1.5 करोड़ रिटेल कस्टमर्स और 18,000 कर्मचारी हैं. रेग्युलेटरी फाइलिंग में बैंक ने कहा कि बैंक की 1800 ब्रांचेस को एलआईसी पॉलिसीज बेचने के लिए टच प्वाइंट्स के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

एलआईसी ने आईडीबीआई के प्रति शेयर 60.73 रुपए के हिसाब से खरीदे हैं. बीमा नियामक IRDAI से मंजूरी मिलने के बाद से ही आई़डीबीआई बैंक ने एलआईसी को बैंक के प्रमोटर के रूप में मान्यता दे दी थी. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि एलआईसी काफी समय से बैंकिंग सेक्टर में जगह बनाना चाह रही थी. लगभग सभी सरकारी बैंकों में उसकी कुछ न कुछ हिस्सेदारी हैं ही. हाल ही जब पीएनबी घोटाला सामने आया तो यह बात भी सामने आई कि इस घोटाले से एलआईसी को बहुत बड़ा घाटा हुआ है. इकोनॉमिस्ट ने इस डील को एलआईसी के लिए फायदेमंद नहीं बताया है. सलाहकारों का कहना है कि आईआरडीबी का कर्ज बहुत अधिक है, इसका बुरा असर एलआईसी पर भी पड़ेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=EZUNmiVE4uE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button