विदेश

पाकिस्तानी कुरैशी बोले- बीमार है मसूद अजहर, भारत पुख्ता सबूत दें तो लेंगे एक्शन

इस्लामाबाद

  • पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने जैश-ए-मोहम्मद के मास्टरमाइंड आतंकी मसूद अजहर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है, लेकिन काफी बीमार है। पाक विदेश मंत्री ने कहा कि मसूद अजहर की हालत इतनी खराब है कि उसका घर से निकलना भी मुश्किल है।
  • इसके साथ ही उन्होंने भारत से एक बार फिर सबूत मांगा है। उनका कहना है कि अगर भारत ठोस सबूत देता है, तो हम ‘बेहद बीमार’ मसूद अजहर को गिरफ्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर भारत हमें सबूत देता है, जो पाकिस्तान की अदालत को स्वीकार्य है, तो हम मसूद को गिरफ्तार करेंगे। आखिरकार हमें न्याय करना होगा।
  • भारत ने बुधवार 27 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में जैश की भूमिका पर पाकिस्तान को एक डोजियर सौंपा था। संयुक्त राष्ट्र द्वारा अजहर को एक वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के मामले में कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी कदम का स्वागत करेगा, जो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करे। अगर उनके पास ठोस सबूत हैं, तो कृपया बैठकर बात करें, कृपया बातचीत करें और हम उचित कार्रवाई करेंगे।
  • बताते चलें कि भारत के कूटनीतिक दबाव और सैन्य ताकत के आगे पाकिस्तान झुक गया है। अब पाकिस्तान के आगे कोई और रास्ता नहीं बचा है, लिहाजा वह भारत से बातचीत के लिए छटपटा रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत करना चाहते हैं।
  • सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर भारत सरकार के पास बात-चीत के लिए प्रस्ताव भेजा है। बता दें कि संसद के संयुक्त सत्र में अपने भाषण के दौरान इमरान खान के कहा था कि मैंने नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं हो पाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button