सीधा-साधा शराबी है तो छत्तीसगढ़ में गाली और सड़ा चखना खाना ही पड़ेगा ?
रायपुर, अक्सर आपने व्यापार करने वालों के मुंह से सुना होगा. कि उनके लिए ग्राहक भगवान समान है, लेकिन जब ये ग्राहक शराबी हो तो हालात बदल जाते हैं. और यही ग्राहक जब कांग्रेस सरकार में फल फूल रही शराब दुकानों और चखना सेंटरों पर पहुंचता है तो उन्हें गालियों से सम्मानित किया जाता है.
दरअसल राजधानी रायपुर की मोवा शराब दुकान के पास चखना सेंटर चलाने वाले शख्स इसलिये खफा हो गया कि एक ग्राहक ने फोर्थ आई न्यूज की टीम से सड़ा चखना होने की शिकायत कर दी. इसके बाद तो चखना संचालक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने पूछने पर न सिर्फ हमारी टीम के साथ बदसलूकी की बल्कि चखना खरीदने वाले ग्राहक को भी खूब गालियों दीं.
संचालक ने सीधे-सीधे धमकी देते हुए मौके पर ही ग्राहक को सबक सिखाने की चेतावनी हमारे कैमरे के सामने दी. और वहां मौजूद शिकायत करने वाले दूसरे लोगों को भी धमकाया. आपको बता दें कि शाम होते ही राजधानी रायपुर की मोवा स्थित जिस शराब की दुकान पर मेले जैसा माहौल होता है वह शराब दुकान थाने से महज चंद कदम की दूरी पर है.
दरअसल शराब दुकानें देखने में भले ही बदहाल लगे, यहां गंदगी का अंबार दिखे. लेकिन हकीकत में इससे कई लोगों की जेबें गरम होती हैं, फिर चाहे वो सरकार में बैठे नेता हों, या फिर शराब बिक्री से जुड़े लोग. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि सरकार में आते ही शराब बंदी करने वाली कांग्रेस सरकार दो साल की हो चुकी है. लेकिन शराब बंद कब होगी कोई नहीं जानता.
शराबबंदी की बात करने वाली सरकार में बेलगाम शराब दुकानें और चखना सेंटर संचालक !@bhupeshbaghel @RuchirjGarg @RaipurPoliceCG pic.twitter.com/GJuCkHVVYU
— 4rtheyenews (@4rtheyenews) November 3, 2020