क्षेत्र के विकास में सड़क व पुल का महत्वपूर्ण योगदान
मनेन्द्रगढ़। सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों से राज्य शासन द्वारा विधानसभा क्षेत्र में पुल निर्माण हेतु 50 लाख रूपए की राशि मंजूर की गई है। बहुप्रतीक्षित पुल के लिए राशि स्वीकृत होने पर विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और क्षेत्र के लिए पूरी तरह समर्पित विधायक व मुख्यमंत्री के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है। विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों से संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है। सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराए जाने से लेकर
धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार तक के लिए अपनी ओर से कोई कोर-कसर शेष नहीं छोड़ी जा रही है। विधायक कमरो की पहल पर राज्य शासन की ओर से जनकपुर के गिरवानी से डौकाडाण्ड
मार्ग में पुलिया निर्माण हेतु 50 लाख रूपए की राशि मंजूर की गई है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान विधायक ने हाल ही में ग्रामीणों की मांग पर उक्त पुल की घोषणा की थी।
गिरवानी से डौकाडाण्ड मार्ग में पुल के मूर्त रूप लेने से स्कूली बच्चे अब बरसात के मौसम में भी सहजतापूर्वक स्कूल आ-जा सकेंगे वहीं ग्रामीणों को भी आवागमन में सहूलियत होगी। विधायक कमरो ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने 15 सालों तक प्रदेश में राज
किया, लेकिन उसे जनता की मूलभूत सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं रहा। वहीं अब सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। प्रदेश की प्रथम विधानसभा का दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सबसे पहले सड़क और पुल-पुलियों का होना जरूरी है। इनके नहीं होने से सबसे ज्यादा असर शिक्षा और
स्वास्थ्य पर पड़ता है। इसे गंभीरता से लेते हुए वनांचल क्षेत्र भरतपुर-सोनहत विधानसभा में सड़क और पुल-पुलियों के लिए अब तक प्रदेश सरकार की ओर से बड़ी राशि मंजूर की जा चुकी है और प्रस्तावित विकास कार्यों का गुणवत्ता के साथ क्रियान्वयन भी हो रहा है। विधायक कमरो ने पुल निर्माण के लिए 50 लाख रूपए की राशि मंजूर किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा
अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।